भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का घेराव कर निकाला अपना भड़ास, तृणमूल जिला अध्यक्ष ने दिया सलाह
1 min readबाराबनी । 21 जुलाई यानी कल जब तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में शहीद दिवस मनाएगी। तब भाजपा की तरफ से पूरे प्रदेश में बीडियो कार्यालयों का घेराव करने की बात कही गई है। भाजपा का कहना है कि चुनाव के दौरान व्यापक धांधली हुई और इसमें स्थानीय बीडियो ने तृणमूल कांग्रेस का सहयोग किया। इसी के खिलाफ 21 जुलाई को भाजपा की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि 21 जुलाई के दिन बीडियो कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इसी को लेकर गुरुवार जब जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे बाराबनी पहुंचे और कल के घेराव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए तो अपने जिला अध्यक्ष को अपने सामने पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। इनका कहना है कि मतदान के दिन जब भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता बूथ एजेंट बनकर बूथों पर बैठने की कोशिश कर रहे थे और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे उन पर हमले कर रहे थे तो कार्यकर्ताओं ने बार-बार जिला नेतृत्व को फोन लगाया। लेकिन जिला नेतृत्व की तरफ से कहा गया कि यह उनका अपना विवाद है। वह खुद इसे मिटा ले। इन कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे के सामने उन पर रिश्वतखोरी और टीएमसी के साथ सेटिंग करके चलने का आरोप लगाया। इनका साफ कहना था कि जब तक इस तरह के नेता भाजपा में रहेंगे। भाजपा राज्य में कभी सत्ता में नहीं आ सकती। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह भाजपा के आदर्शों को मानते हैं और इसलिए इस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन जब उनको पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सबसे ज्यादा जरूरत थी। तब शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अनाथों की तरह छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिलीप दे खुद तो ऐसे कमरे में बैठकर राजनीति करते हैं। लेकिन वह अपने जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई खोज नहीं लेते। जब मुसीबत में पढ़कर जमीनी स्तर के भाजपा कार्यकर्ता उनसे संपर्क करना भी चाहते हैं तो या तो वह फोन रिसीव नहीं करते या कोई सहयोग नहीं करते। उनका साफ कहना था कि दिलीप दे टीएमसी के साथ सेटिंग करके चल रहे हैं। उनका एकमात्र लक्ष्य पैसे कमाना है। हालांकि जब हमने इस बारे में दिलीप दे से बात की तो उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि जिन लोगों ने यह विरोध किया है। वह भाजपा कार्यकर्ता है भी या नहीं। वहीं इसे लेकर जब पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती से बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा अब एक ऐसी पार्टी के रूप में तब्दील हो चुकी है, जिसके शीर्ष नेतृत्व के साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का संबंध पूरी तरह से छिन्न हो गया है। उन्होंने कहा के भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का अपने शीर्ष नेतृत्व से मोहभंग हो गया है।
इसलिए वह टीएमसी में आने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को सलाह देते हुए कहा कि अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संबंध बनाए रखें तभी संगठन मजबूत होगा।