एसबीएफसीआई ने आईएएस राजेश कुमार सिन्हा को किया सम्मानित
आसनसोल । साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को आसनसोल में पश्चिम बंगाल सरकार के प्रमुख सचिव आईएएस राजेश कुमार सिन्हा को सम्मानित किया। राजेश कुमार सिन्हा आसनसोल में एक सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आये थे। इस दौरान साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष वी के ढल एवं सचिव जगदीश बागड़ी ने आवास संबंधित कई जरूरी मुद्दों पर उन से बात चीत की एवं उन्हें सम्मनित किया।