मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने के लिये हीरापुर थाना में पीस कमेटी की बैठक
बर्नपुर । मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने के लिये हीरापुर थाना द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय ने कहा कि आपसी भाईचारे को मजबूत कर सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की परंपरा रही है। वहीं एसीपी इशिका दास ने भी मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पुलिस की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीआई शिवनाथ पाल ने कहा कि बर्नपुर के लोग सभी त्योहार मिल- जुलकर मनाते है। साथ ही इसी तरह मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने के लिये पुलिस के साथ लोगों का साथ जरूरी है। बैठक में विभिन्न इलाके के प्रतिनिधियों के साथ मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों ने भी अपना विचार रखा। इस मौके पर एसीपी इशिका दास, सीआई शिवनाथ पाल, थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय, पार्षद राकेश शर्मा, कहकशा रियाज आदि उपस्थित थे।