पश्चिम बंगाल में हालात ए हाजरा पर सार्वजनिक बैठक आयोजित
आसनसोल । पश्चिम बर्धमान जिला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी द्वारा रेलपार के बाबूतालाब में पश्चिम बंगाल में हालात ए हाजरा सार्वजनिक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एआईएमआईएम के राज्य कोर कमेटी सदस्य और एआईएमआईएम के राज्य नेता इमरान सोलंकी, पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज, द पॉलिटिकल न्यूज के संपादक नफीस अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस सभा के दौरान पश्चिम बर्दवान नहीं पूरे पश्चिम बंगाल के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई और सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सबका एक ही कहना था कि इस प्रदेश में फिरका परस्त ताकते जो सर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन को परास्त करने की आवश्यकता है। इस भव्य जनसभा के आयोजन हेतु बर्दवान जिला एआईएमआईएम के उपाध्यक्ष मो. एजाज अहमद, आसनसोल उत्तर ब्लॉक संयोजक मो. अनवर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष सरवर इफ्तेखार आलम, कानुनी सलाहकार एडवोकेट मेराज आलम, जिला के संयुक्त सचिव दानिश खान, कार्यकारी अध्यक्ष नदीम अख्तर, कोषाध्यक्ष शाहनवाज आलम, युवा नेता शाहिद मंसूर, संयुक्त सचिव शोहरत आलम आदि उपस्थित थे।