श्रावणी मेला के लिए और विशेष ट्रेनें
1 min readकोलकाता । श्रावणी मेला एक शुभ तीर्थयात्रा है जो दूर-दूर से अनगिनत भक्तों को आकर्षित करती है। श्रावण के पवित्र महीने के दौरान आयोजित होने वाला यह भव्य आयोजन भगवान शिव को श्रद्धांजलि देने के लिए होता है। इस पवित्र अवसर के महत्व को पहचानते हुए और भक्तों की आसान आवाजाही की सुविधा के लिए, रेलवे ने सहरसा और देवघर के बीच चालीस (40) जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.2023 से 31.08.2023 (40 ट्रिप) तक प्रतिदिन देवघर से 13:10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19:45 बजे सहरसा पहुंचेगी और 05522 सहरसा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.2023 से 31.08 तक प्रतिदिन 04:25 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी। 2023 (40 यात्राएं) उसी दिन 12:45 बजे देवघर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट और बांका स्टेशनों पर रुकेगी।