चलती मिनी बस में ड्राइवर हुआ बेहोश, अपनी जान देकर यात्रियों की जान बचायी
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर स्थित लच्छीपुर गेट के पास रविवार दोपहर रानीगंज-दिसरगढ़ मार्ग की मिनी बस ड्राइवर अपनी जान गंवा कर यात्रियों की जान बचाया। रानीगंज-दिसरगढ़ मार्ग पर इस मिनी बस में 28 यात्री सवार थे। हालांकि, इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। मृत मिनी बस ड्राइवर का नाम रंजीत बाउरी है, जो रानीगंज स्कूल पाड़ा का निवासी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे रानीगंज-दिसरगढ़ मार्ग पर आसनसोल से एक मिनी बस कुल्टी की ओर जा रही थी। कुल्टी के नियामतपुर स्थित लच्छीपुर गेट के पास जीटी रोड पर चलते समय मिनी बस के ड्राइवर रंजीत बाउरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसने अपनी सूझ बूझ से बस की गति को धीमी कर दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गया। वहीं मिनी बस नियंत्रण खो दिया। सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार से जा टकरायी। मिनी बस बड़ा दुर्घटना होने से बच गया। मौके पर नियामतपुर फाड़ी की पुलिस और ट्रैफिक गार्ड पुलिस पहुंचे। बस के ड्राइवर को बेहोशी की हालत में नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहां से उसे आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बस ड्राइवर के परिजन आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे। बस के खलासी जामुरिया निवासी जयराम पासवान ने बताया कि लच्छीपुर गेट पार करने के बाद ड्राइवर रंजीत बाउरी ने कहा की तबीयत खराब लग रही है। फिर उसने मिनी बस को धीमा कर दिया। लेकिन बस रोकने से पहले ही वह बेहोश हो गया। खलासी ने बताया कि बस में 28 यात्री सवार थे। यात्री बाल बाल बच गए। बस आदि तेज रफ्तार में होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।