अनूठा तरीका से जन्म दिन मनाया सम्राट सिन्हा
आसनसोल । ऑल इंडिया ह्यूमन राइट के पश्चिम बर्दवान जिला उपाध्यक्ष सम्राट सिन्हा के जन्म दिन के अवसर मंगलवार बीसी कॉलेज के पास स्थित आशा निकेतन होम के बच्चों के बीच फूड पैकेट और कोल्ड ड्रिंक वितरण किया गया। मौके पर एआईएचआर के संस्थापक सह चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी, पार्षद बबीता दास (वार्ड नंबर 76), सोना गुप्ता (पार्षद वार्ड नंबर 81), जीवन सुरक्षा के महासचिव असीम सरकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके साथ ही साथ पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम हमेशा की तरह एक शानदार सफलता थी।