सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
आसनसोल । नारायणी महिला शक्ति समिति द्वारा आसनसोल के केदार लेन स्थित रानीसती दादी मंदिर में 18 से 24 जुलाई तक आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का समापन हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार की सुबह समिति की महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूर्णाहुति के साथ हवन की। पूर्णाहुति और हवन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोग कराया गया। मौके पर शशि अग्रवाल, मंजू शर्मा, पुष्पा माखरिया, मीरा खेमानी, इंद्रा सिंघानिया, सरिता संतोरिया, उषा शर्मा, आशा अग्रवाल, प्रेमा खेमानी, कविता अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, लक्ष्मी काछवाल, सरिता भोजगरिया, अनिता टिवरेवाल, रश्मि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, आनंद अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, गोपाल सिंघानिया, पवन अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, राहुल माखारिया, मोनू शर्मा, अशोक संतोरिया, नितेश जालूका सहित पूरे समिति के सदस्य मौजूद थी।