दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत में 3 की मौत, तीन घायल
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत शीतला गांव के पास मंगलवार की रात दो मोटरसाइकल की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात एनएच 2 पर शीतला मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत में 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से 6 युवकों को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। जहां दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद इलाजरत एक और युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आसनसोल दक्षिण थाना के सरस्वती पल्ली निवासी सोनू कुमार यादव, आसनसोल उत्तर थाना के एन सी लाहिड़ी स्कूल के पास के निवासी अविनाश चौधरी, आसनसोल दक्षिण थाना के अपकार गार्डन कोलकाता स्वीट्स के पास के निवासी राहुल राउत के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान सालानपुर के समडीह पाथोरगोड़ा निवासी उत्तम बाउरी, लेफ्टिनेंट चंदू बाउरी के पुत्र उत्तम बाउरी, आसनसोल उत्तर थाना के सीतला निवासी सागर बाउरी के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।