मणिपुर की घटना पर 84 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस ने रैली करके किया पथसभा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर के पार्षद सह बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार के नेतृत्व में मणिपुर की घटना के विरोध में विरोध रैली निकाली गई। यह विरोध रैली नेताजी मैदान से निकाली गई जो कर्मकार पाड़ा, कोरा पाड़ा होकर एसबी गोराई रोड के रास्ते इस्माइल मोड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर में बीते तीन महीना से जातिगत दंगे चल रहे हैं। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार तथा मणिपुर सरकार को कोई फिक्र नहीं है। उसी के खिलाफ यह रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर आक्रमण हो रहा है। उनको निर्वस्त्र करके उनसे सामूहिक दुष्कर्म करके उनकी हत्या की जा रही हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इस विषय के लिए समय नहीं है। वह विदेश भ्रमण करने में ही व्यस्त है। इसी के खिलाफ यह रैली निकाली गई। उन्होंने मांग की कि देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और मणिपुर के हालातों को स्वाभाविक किया जाए। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ो महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे।