नवा अनन्या सोसाइटी के लोगों ने मेयर बिधान उपाध्याय से मिलकर पानी की समस्या से कराया अवगत
1 min read
आसनसोल। आसनसोल में नवा अनन्या सोसाइटी के लोगों ने गुरुवार मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। इनकी प्रमुख समस्या पानी की थी। इस संदर्भ में सोसायटी निवासी प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि उनके सोसाइटी में पानी की भारी किल्लत है। सप्ताह में दो से 3 दिन इनको बिना पानी के रहना पड़ता है। प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि जब यह सोसाइटी बनी थी तब पीएचई को 42 लाख रुपया दिए गए थे। तब यहां पर पानी का कनेक्शन दिया गया था। लेकिन धीरे-धीरे पीएचसी के तरफ से पानी की आपूर्ति कम होती चली गई। तब नगर निगम से अपील की गई नगर निगम में फिर 27 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा करके कनेक्शन लिया गया उन्होंने कहा कि तब नगर निगम की तरफ से यह कहा नहीं गया था कि उनको सिर्फ एक कनेक्शन मिलेगा या तो पीएचई का या नगर निगम का आप जबकि वहां पर नियमित रूप से पानी की किल्लत हो रही है तो वह लोग नगर निगम में आ रहे हैं। 1600 रुपए देकर पानी का टैंकर खरीद रहे हैं। तब नगर निगम की तरफ से उनको कहा जा रहा है कि सिर्फ 20 हजार लीटर पानी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी में इस वक्त 193 परिवार है। 20 हजार लीटर में 193 परिवारों का गुजारा कैसे होगा। जब इस बारे में स्थानीय पार्षद अनिर्बान दास से उन्होंने गुहार लगाई थी तो अनिमेष दास ने साफ कहा था कि पीएचई का कनेक्शन काटने का अधिकार तो नगर निगम को है लेकिन उसे फिर से जोड़ने का अधिकार निगम के पास नहीं है। इसी मुद्दे पर आज वह विधान उपाध्याय से मुलाकात करने आए हैं और सोसाइटी के निवासियों ने अपनी परेशानियों को उनके सामने बयान किया तो मेयर ने विधान उपाध्याय ने बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि वहां पर पानी की किल्लत अब नहीं होगी। उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियरों के फोन नंबर उनको दिए हैं और कहा है कि जब भी पानी की कोई किल्लत होगी। वह उनसे संपर्क करें। प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि वहां पर पानी की टैंकरों से आपूर्ति होती है। वह भी साढ़े ग्यारह बजे रात में होती है। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतें पेश आती हैं। उन्होंने बताया कि मेयर ने उनकी बातों को सहानुभूति पूर्वक सुना और कहा कि वह इस दिशा में अपने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर देंगे और जैसे नगर निगम की तरफ से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि पीएचई की पानी की आपूर्ति के क्षेत्र में हो उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले वर्तमान पार्षद उनके सोसाइटी के लोगों से मिलते थे और कहते थे कि पानी स्ट्रीट लाइट सड़कें इन सारी समस्याओं को दूर कर देंगे। लेकिन अब जबकि वह चुनाव जीत गए हैं तो कोई भी समस्या के समाधान की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। जबकि अन्य इलाकों में स्ट्रीट लाइट भी लग गए हैं। सड़कें भी बन चुकी हैं। सिर्फ उन्हीं के सोसाइटी को वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने इस पर भी उनकी बातों को गौर से सुना और कहा कि बहुत जल्द वह सोसाइटी में आएंगे और लोगों से बैठकर बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे।