बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षद ने उठाया अमरुत 1 योजना में भ्रष्टाचारी का आरोप
1 min read
आसनसोल । नगर निगम के बोर्ड मीटिंग में आसनसोल नगर निगम के विकास और आने वाले समय में किस तरह से और बेहतर ढंग से नागरिक सुविधाओं को प्रदान किया जा सके। इस पर विस्तृत चर्चा हुई। यहां पर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने पानी को लेकर कुछ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अमरुत 1 योजना में जामुरिया के दरबाडांगा में 2018 में पंप हाउस में 16 रिवर बेड टावर लगाने के लिए चार करोड़ से ज्यादा की राशि का टेंडर निकाला गया था। यह काम 2019 में पूरा हुआ। दुर्गापुर के कंपनी पेटेंटेबल आधा टेंडर नोटिस में साफ-साफ लिखा था कि जिस कंपनी को भी अटेंडेंट मिलेगा। उसे अगले 5 सालों तक इसके रखरखाव का भी काम करना होगा। लेकिन 2021 में जो बाढ़ आई थी जिसमें 11 रिवर बेड ट्यूबवेल क्षतिग्रस्त हो गए थे। नियम के अनुसार दुर्गापुर की उस कंपनी को ही इनकी मरम्मत करनी थी। लेकिन निगम के अभियंता ने दुर्गापुर के उस कंपनी को बुलाकर मरम्मत का काम करवाने के बजाय एक करोड़ रुपया का एक और टेंडर निकाल दिया और आसनसोल के कंपनी को यह काम दिया। गुलाम सरवर ने कहा कि वह पैसा नई पाइप लाइन बिछाने के लिए लाया गया था, जिसका उपयोग गलत तरीके से रिवर बेड ट्यूबवेल के रखरखाव के लिए किया गया। गुलाम सरवर ने इस पर मेयर का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि उसकी जांच होनी चाहिए। दूसरा मुद्दा जो गुलाम सरवर ने उठाया वह था 24 जून 2023 को आसनसोल नगर निगम के सेक्रेटरी ने 10 बोरो के असिस्टेंट इंजीनियरों को यह हिदायत दी थी कि जहां भी नगर निगम की तरफ से स्टॉप ऑर्डर होगा वह लोग वहां खुद जाएंगे और काम की तस्वीर खींचकर रिपोर्ट के साथ लगा कर भेजेंगे और यह समय समय पर करना होगा । घटनास्थल पर जाना होगा और उसकी तस्वीरें खींचकर भेजना होगा। लेकिन गुलाम सरवर ने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है। वही कुल्टी बोरो में नगर निगम के कैश डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी 87 लाख रुपए लेकर फरार हो गया हैं। गुलाम सरवर ने कहा कि उस मामले की भी जांच होनी चाहिए और उस पैसे को वापस लाने के लिए कोशिश करनी होगी। क्योंकि वह जनता का पैसा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में क्वालिटी थाना में जनरल डायरी ही दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मेयर अपनी तरफ से तो भ्रष्टाचार को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन व्यवस्था में इतना भ्रष्टाचार समा गया है कि मेयर विधान उपाध्याय को और कोशिश करने की आवश्यकता है।