बोरो 3 के सफाई कर्मियों ने महज 8 रुपया प्रतिदिन वेतन वृद्धि के विरोध में निगम गेट के सामने प्रदर्शन कर किया रोड जाम
आसनसोल । बोरो 3 के सफाई कर्मियों ने महज 8 रुपया प्रतिदिन वेतन वृद्धि के विरोध में आसनसोल नगर निगम गेट के सामने रोड जाम कर किया प्रदर्शन। सफाई कर्मियों ने 3 नंबर बोरो से रैली करके स्टेशन रोड होकर निगम गेट के सामने प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया। इसे आसनसोल स्टेशन जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सफाई कर्मियों ने कहा कि निगम के पार्षदों सहित अन्य कर्मियों के वेतन के आगे उनका वेतन काफी कम है। सफाई कर्मियों का वेतन महज 8 रुपया प्रतिदिन बढ़ाया गया है। सनद रहे कि आसनसोल नगर निगम में हुई बोर्ड मीटिंग में अस्थाई कर्मियों के वेतन वृद्धि का मुद्दा पास हुआ था।
सफाई कर्मियों का वेतन प्रतिदिन 8 रुपया बढ़ाया गया है। सफाई कर्मियों का कहना है कि महंगाई के जमाने में सिर्फ 8 रुपया की बढ़ोतरी एक मजाक है जो उनके साथ आसनसोल नगर निगम द्वारा किया गया है। समाचार लिखे जाने तक रोड अवरोध जारी है।