सड़क निर्माण कार्य का मेयर ने किया शिलान्यास
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 85 नंबर वार्ड अंतर्गत इस्माइल इलाके के टॉवर गली में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसके उपरांत उसी वार्ड के इस्माइल मुचीपारा में एक बस्ती का दौरा किया। 10 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जायेगा। बस्ती में जल निकासी व्यवस्था की खराब स्थिति को देखकर मेयर विधान उपाध्याय ने स्थानीय पार्षद को निर्देश दिया कि इस काम की इसकी रूपरेखा तैयार कर जितनी जल्दी हो सके काम को सामाप्त करें। इस मौके मेयर बिधान उपाध्याय के अलावा, एमएमआईसी मानस दास, बोरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार, वार्ड नंबर 85 की पार्षद कल्याणी रॉय, वार्ड तृणमूल नेता गौतम रॉय, आशीष दां आदि उपस्थित थे।