बड़ी दुर्घटना होने से बची, मिनी बस और टोटो यात्री बाल बाल बचे
चित्तरंजन । शनिवार को चित्तरंजन से आसनसोल आ रही एक मिनी बस नीमतला चौराहे के पास पहुंचते ही स्टीयरिंग लॉक होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही टोटो से टकरा गई। टोटो मिनीबस की इस टक्कर में एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। टोटो चालक को टक्कर की आशंका थी और उसने टोटो को मिनीबस के रास्ते से हटा ही लिया था, जिससे टोटो यात्री बाल बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टोटो यात्रियों को लेकर रूपनारायणपुर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद चौरंगी फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी बस को जब्त कर फाड़ी ले गयी। हालांकि, मिनी बस और टोटो में सवार चालक और यात्री बड़े हादसे से बच गये।