डेंगू को रोकथाम और जागरूकता को लेकर बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के तीन नंबर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के चेंबर में डेंगू को लेकर एक बैठक हुई। इस बैठक में 3 तथा 6 नंबर बोरो के सभी पार्षद और सेनिटेशन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस संदर्भ में उत्पल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डेंगू का प्रकोप और बढ़ रहा है। इसे देखते हुए आसनसोल नगर निगम में इस पर नकेल कसने के लिए नगर निगम की तरफ से युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 3 तथा छह नंबर बोरो अंतर्गत सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। मौके पर यह फैसला लिया गया कि किस तरह से डेंगू को नियंत्रित किया जाए और इसकी रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। कहीं पर भी आकर पानी जमता है तो उसको लेकर लोगों को सावधान करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल में 2 साल पहले डेंगू को लेकर कुछ मामले सामने आए थे। इस साल भी एक या दो मामले देखे जा रहे हैं। लेकिन वह भी चिंताजनक नहीं है। लेकिन डेंगू को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए प्रयास किया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि कहीं भी पानी जमने न दें और साफ-सफाई पर ध्यान रखें। निर्मल साथी निर्मल बंधु के जो सफाई कर्मचारी रोजाना घरों से कचरा संग्रह कर रहे हैं। उसको भी जारी रखने की आवश्यकता है और हर वार्ड में जो कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। फिलहाल दो व्यक्ति हर वार्ड में कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं। उसमें भी एक व्यक्ति का इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम डेंगू को रोकने के लिए कटिबद्ध है।