6 महीना में गिरने वाली है तृणमूल की सरकार – जितेन्द्र तिवारी
जामुड़िया । पश्चिम बर्दवान जिला में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए मंगलवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक 2 स्थित तापसी अंचल में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने भाजपा कर्मियों के साथ सांगठनिक बैठक किया। बैठक के दौरान जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हमने भाजपा के सभी नेताओं को लेकर बैठक बुलाई थी। पंचायत चुनाव के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को किस तरह से आगे कार्य करना है और भाजपा को किस तरह से मजबूती प्रदान करनी है। इन विषयों पर चर्चा की गई। आगामी 3 अगस्त को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी दुर्गापुर के कल्पतरू मैदान में जनसभा करने आ रहे हैं। उस जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों को लेकर जनसभा को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का है। एक बार सरकार गिर गई तो कोई भी तृणमूल का नेता नजर नहीं आएगा। जितने भी भाजपा के कर्मी हैं धीरे-धीरे शुभेंदु अधिकारी से बातचीत कर पार्टी को मजबूती देंगे और तृणमूल के साथ आगे किस तरह से लड़ाई करनी होगी। इस विषय पर उनकी शुभेंदु अधिकारी अपने कार्यकर्ताओं को बताएंगे। पंचायत चुनाव में तृणमूल बोर्ड गठन को लेकर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस बोर्ड गठन में पद पाने के लिए जमकर पैसा बरसेगा। हर पद के लिए लाखों रुपए की कीमत लगाई जा रही है। पद मिलने के बाद जनता के लिए यह लोग कार्य तो करेंगे नहीं। क्योंकि कोयला और बालू माफिया इनके पद के लिए पैसा लगाएंगे तो उनको तृणमूल के पद पाने वाले नेताओं से पैसा तो वसूलना होगा। यह लोग बालू और कोयला माफिया के इशारे पर कार्य करेंगे और 6 महीने इंतजार कीजिए सरकार गिरने वाली है।सरकार गिरते ही इन चोरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाया जाएगा। गांव की जनता ही लोगों को सजा देगी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर लोहा कोयला और बालू नहीं चल रहा है तो 5-5 गाड़ियां उनके पास कहां से आई, कौन सा लॉटरी इन्हें प्राप्त हुआ। मौके पर रमेश घोष, गौतम मंडल के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।