बर्नपुर के चर्चित व दबंग के घर पर डीडी अधिकारी पहुंचे
बर्नपुर । हीरापुर थानान्तर्गत रहमतनगर इलाके के निवासी दबंग और चर्चित इकबाल के घर पर मंगलवार एडीपीसी के डीडी विभाग के पुलिस पहुंची। घर उसे नहीं मिलने पर स्थानीय दुकानदारों से इकबाल और उसके भाई के बारे में पूछताछ की। इसे लेकर बर्नपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। सूत्रों के अनुसार एक सफेद चार पहिया गाड़ी में सादा पोशाक में डीडी विभाग के अधिकारी आए। उनलोगों ने इकबाल के घर के आसपास के दुकानों और लोगों से इकबाल और उसके भाई के बारे में पूछताछ की। पुलिस की टीम काफी देर तक इलाके में रही। लेकिन कोई नहीं मिलने पर वापस लौट गई। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस क्यों आई थी। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों के अनुसार इकबाल पर पहले के कई मामले लंबित है। फिलहाल वह राज्य के सत्ता पार्टी में सक्रिय है।