भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की हुई अहम बैठक
आसनसोल । उषाग्राम दुर्गामंदिर के पास स्थित पटेल भवन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर चौधरी ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज की बैठक की गई। जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी 2024 के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी। उस पर मंथन करना था। उन्होंने कहा कि इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लेकर तीन बैठकें हो चुकी हैं। एक बैठक गुजराती भवन, दूसरी बाईपास में भाजपा जिला कार्यालय तथा तीसरी बैठक मां घागर बुरी मंदिर में हुई थी। शुक्रवार यह चौथी बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता एकजुट होकर नरेंद्र मोदी सरकार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि अगर देश की तरक्की को जारी रखना है तो केंद्र की भाजपा सरकार की जीत अति आवश्यक है।