वैभवी टाइनी टॉट्स बर्नपुर शाखा में बच्चों के लिये आयोजित किया गया दन्त जांच शिविर
आसनसोल । वैभवी टाइनी टॉट्स बर्नपुर शाखा में बच्चों के लिये दांत जांच शिविर लगाया गया। अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंडोको वारेन एनएक्सजेन के द्वारा इस जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडोको कंपनी के प्रतिनिधि के अनिमेष राय एवं आसनसोल की मशहूर दंत चिकित्सक डॉ. बिदीता बनर्जी ने बच्चों के दांतों का जांच किया एवं उचित राय व उपयुक्त सलाह दी। साथ ही कंपनी के तरफ़ से सभी बच्चों को मुफ़्त टूथपेस्ट व उपहार दिया गया। इस मौके पर वैभवी टाइनी टॉट्स के संस्थापक जगदीश बागड़ी, प्रधानअध्यापिका शिखा बागड़ी, वरिष्ठ अध्यापिकाएं रिंकी बनर्जी, संचियता सहना, मोनीडिपा अधिकारी, आदि ने डॉ. बिदिता बनर्जी को सम्मानित किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर 3 से 5 वर्ष आयु के 100 से अधिक बच्चों का दंत निरीक्षण किया गया।