केंद्र की भाजपा सरकार के जनविरोधी, श्रमविरोधी व बेलगाम महंगाई के खिलाफ एआईटीयूसी का धरना प्रदर्शन
आसनसोल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया गया था। उस दिन की याद में बुधवार कोलियरी मजदूर सभा एटक की तरफ से आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस बारे में संगठन के महासचिव गुरूदास चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। ठीक उसी प्रकार भाजपा के खिलाफ भी इसी तरह का नारा बुलंद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की जनता अपरहित त्राहि कर रही है। महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी भी अपने सर्वोच्च रिकॉर्ड पर पहुंच चुकी है। लेकिन देश के नेताओं को नीति निर्धारकों को इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ आर्थिक पहलू पर देश में हाहाकार मचा हुआ है। भाजपा द्वारा देश को धर्म के नाम पर जात-पात के नाम पर बांटा जा रहा है। इस वजह से भी देश में अशांति फैल रही है। इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कोलियरी मजदूर सभा एटक के आव्हान पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे देश के लोगों से अपील की जा रही है कि भाजपा की गलत नीतियों को समझें और जिस तरह से महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था। ठीक उसी प्रकार भाजपा को भी भारत से बाहर खदेड़ें। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरे देश भर में विभिन्न श्रमिक संगठनों की तरफ से किया जा रहा है। इस मौके पर जीएस ओझा, प्रभात राय, सिंचन बनर्जी, रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजू राम, मंजू बोस, हेमंत मिश्रा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।