देश की प्रधानमंत्री बनेगी ममता बनर्जी – मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम गुजराती भवन में निगम के 40 नम्बर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजित की गई। इस दौरान विधानसभा चुनाव 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तृणमूल नेताओं को वार्ड 40 के टीएमसी युवा नेता चंकी सिंह के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। वहीं पटेल समाज के उपाध्यक्ष तुलसी पटेल और युवा मंडल के सदस्य आशीष पटेल, विनोद पटेल, हेमंत पटेल ने मंत्री मलय घटक को सम्मानित किया। सम्मानित सभा को
संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले जो लोग तृणमूल के नमो निशान डुबाने की बात कह रहे थे। आज वे खुद पार्टी का झंडा पकड़कर तृणमूल में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब भाजपा केंद्र की सत्ता में आई थी, तभी से खासकर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को मिटाने का जद्दोजेहद कर रही है, लेकिन आप लोग देख रहे है कि किस तरह बंगाल की जनता, तृणमूल को चाहती है। विपक्ष दल भी अब इस बात को स्वीकार करने लगी है
कि सोनार बंगला का ख्वाब सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि बंगाल समेत पुरे देश से भाजपा का नामो निशान मिट जायेगा और हमारी मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो देश की प्रधानमंत्री बनेगी। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राज्य के कानून मंत्री सह पीडब्लूडी विभाग के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगरनिगम प्रशासक
बोर्ड के चेयरमेन अमरनाथ चैटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, पूर्व पार्षद उषा सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर अशोक बोस उर्फ भानु, अमित रुद्र, विशिष्ट समाजसेवी आशीष पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।