युवती को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोपित सलाखों के पीछे
आसनसोल । जामुड़िया थाना क्षेत्र में स्थित मंडलपुर इलाके की रहने वाली एक युवती को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के मामले में मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाती हुई जामुड़िया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांडेश्वर से एक आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार किया। उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि आरोपी पर आरोप लगाया गया है कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने को वजह से युवती ने आत्महत्या की है।
ट्रेन में डाका डालने की साजिश रचने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । अंडाल जीआरपी थाना पुलिस ने बीते जुलाई माह में कुछ लोगों द्वारा अंडाल स्टेशन परसिर में इकट्ठे होकर ट्रेन में डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी अर्घ्य मुखर्जी को गिरफ्तार किया। उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापामारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।
छापामारी में अवैध शराब जब्त, आरोपित पकड़ाया
आसनसोल । आसनसोल नार्थ सर्किल आबकारी विभागीय अधिकारियों ने बर्नपुर स्टेशन रोड के पास अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ एक आरोपित विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत मंजूर कर उसे रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।
कोयला चोरी करने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । कुल्टी थाना पुलिस ने गत अगस्त माह में कुल्टी क्षेत्र में कोयला चोरी करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया। उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापामारी में पुलिस ने इसके कुछ सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।