अमृत धारा योजना के तहत मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने लगाया 24वां वाटर कूलर मशीन
बर्नपुर । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से गुरुवार सांता स्थित सांता हाई स्कूल के प्रांगण में 24वीं वाटर कूलर मशीन का उदघाटन किया गया। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं मशीन के दानदाता सह व्यवसायी रतनलाल दीवान, उनके पुत्र एवं पुत्रवधू नवल शिल्पा दीवान तथा वार्ड नंबर 75 के पार्षद कंचन मुखर्जी ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर वाटर कूलर मशीन का उदघाटन किया। इसके पूर्व सर्वप्रथम ब्राह्मण आचार्य के द्वारा वाटर कूलर मशीन की विधिवत पूजा करवाई गई। तत्पश्चात मशीन के ऊपर से पर्दा हटाकर मशीन का अनावरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा विगत कई सालों से गर्मी के मौसम में आम लोगों के लिए पानी की मशीन लगा रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों को इंगित कर वे ठंडे पानी की मशीन लगा रहे हैं और आम लोगों के बीच सेवाभाव का काम कर रहे हैं। इस स्कूल में मशीन को लगवा कर उन्होंने बच्चों के साथ-साथ हमारे ऊपर भी एक बहुत बड़ा उपकार किया। यहां आने वाले सैकड़ो बच्चे अपने ठंडे पानी की प्यास को बुझा पाएंगे। इसके लिए उन्होंने युवा मंच की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। शिक्षा का मंदिर एक ऐसा मंदिर है। जहां पेड़ पौधे रूपी बच्चे आते हैं और ज्ञान के संचार से बच्चों में ऊर्जा आती है। आज उसी ऊर्जा के संचार वाली जगह में पानी की मशीन लगाकर उन्होंने एक बड़ा उपकारी काम किया। साथ ही साथ उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सभी सदस्यों को यह भरोसा दिया कि विगत भविष्य में नगर निगम से जो भी सहयोग की। उन्हें किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत पड़ने पर वह निरंतर उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके लिए उन्होंने मशीन के दानदाता रतन लाल दीवान जिन्होंने अपनी पत्नी स्वर्गीय शारदा देवी दीवान की स्मृति में इस मशीन को लगाया एवं उनके पुत्र नवल दीवान एवं उनकी पुत्रवधू शिल्पा दीवान को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इससे पहले आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरनाथ चटर्जी के आगमन पर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने शंख बजाकर एवं फूल बरसा कर उनका का स्वागत किया। तत्पश्चात वहां पर उपस्थित समस्त अतिथियों का उत्तरीय एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं सचिव संदीप दारूका ने बताया की जैसा कि सभी जानते हैं कि हमारे राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा निरंतर आम लोगों के बीच ठंडे पानी की मशीन लगाकर सेवा भाव का निरंतर कार्य कर रही है। इसी सूची में हमें सांता स्कूल के अध्यापकों ने संपर्क किया एवं उन्होंने एक ठंडे पानी की मशीन लगाने की यहां पर गुजारिश की तत्पश्चात हम लोगों ने स्कूल का मुआयना कर देखा कि सचमुच यहां पर एक मशीन की आवश्यकता है, जिसके लिए उन लोगों ने यहां पर एक मशीन का अनावरण के इस शुभ दिन में चेयरमैन की उपस्थिति में करवाया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर उनलोगों ने यहां पर मशीन लगवाई। आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, शाखा के अमृत धारा संयोजक अभिषेक केडिया, समाजसेवी शंकर लाल शर्मा, युवा मंच के सदस्य विवेक खेतान, सुजीत गुप्ता, कमल शर्मा , सुधीर भगत, राजेश जालान, मुकेश अग्रवाल आदि को ऊतरिय पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। स्कूल कमेटी की ओर से मशीन के दानदाता रतनलाल दीवान को स्मृति चिन्ह देकर उनका विशेष सम्मान किया गया तथा मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से स्कूल के शिक्षक प्रभारी मधुसूदन मंडल को मंच का खादा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक प्रभारी मधुसूदन मंडल, सहायक शिक्षक राजेश मोदी, शिक्षक सुकुमार हेंब्रम, अर्णव मंडल, देवाशीष दत्ता, सुप्रिया मंडल, अमित कुमार मंडल, सुब्रत साव, प्रदीप कुमार, सुपर्णा मुखर्जी, मौसमी बनर्जी, सुतापा राय, सुजाता कर्मकार, सुमिता बाउरी, हिमाल कुमार माझी (क्लर्क), मानिकचंद रिवर तथा विनय कृष्णा बाउरी (पियून) के साथ साथ मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से सदस्य सत्यजीत बागड़ी एवं युवा समाजसेवी तथा पीबीएसपीएमवाईएम राजनीतिक चेतना फोरम के वाइस चेयरमैन आनंद पारीक, रोहित गुप्ता (गोलू) एवं अमित अग्रवाल उपस्थित थे।