इस्को इस्पात संयंत्र को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र का मिला पुरस्कार
बर्नपुर । वर्ष 2021-22 के परफॉर्मेंस के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सेल कॉरपोरेट आफिस की और से सूची जारी की गई है, जिसमें विभिन्न यूनिट के अधिकारी है। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कार जितने वालों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र का पुरस्कार – इस्को इस्पात संयंत्र को मिला है। जबकि वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्लांट व यूनिट पुरस्कार आईएसपी के अलावा केंद्रीय विपणन संगठन को भी प्राप्त हुआ है। 10 उप-श्रेणियों में व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं में सेफ्टी लीडर जीएम सुरक्षा विभाग, डीएसपी के एके तिवारी, कॉस्ट चैंपियन और वित्त विशेषज्ञ के लिए सीजीएम, वित्त और लेखा राउरकेला स्टील प्लांट के एसके नायक को मिला। जबकि उत्पादकता विशेषज्ञ, कार्यकारी निदेशक, सीएफपी (शीर्ष समिति द्वारा विचार के समय सीजीएम, एसएमएस, आईएसपी) के रामकृष्ण को मिला। इनोवेशन आर्किटेक्ट में संयुक्त विजेता सीजीएम, एचएसएम-2, आरएसपी आरके मुदुली, और प्रबंधक, ऑटोमेशन, आईएसपी आरएस पांडे को मिला। (नकद पुरस्कार संयुक्त विजेताओं के बीच विभाजित किया जाएगा) जबकि अन्य पुरुस्कार में अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ कार्यकारी निदेशक, आरडीसीआईएस संदीप क्र. कर को मिला। (शीर्ष समिति द्वारा विचार के समय सीजीएम, आर एंड सी लैब, बीएसपी)। मोटिवेशन (पीपुल्स लीडर) गुरु सीजीएम, सिंटरिंग प्लांट, बीएसपी अनुप कुमार दत्ता को दी गई। डिजिटल लाइजेशन मास्टरमाइंड गौतम वार्ष्णेय को डीजीएम एसपी 3 बोकारो स्टील प्लांट को मिलेगा। रोलमॉडल अवार्ड दिव्यांगजन में सीनियर मैनेजर पीपीसी एवं एससी, बीएसएल रंजीत कुमार को मिलेगा। महिला ट्रेलब्लेज़र (संयुक्त विजेता) सुश्री आशा एस करथा, जीएम प्रभारी, ऑक्सीजन प्लांट, आरएसपी और सुश्री आशा बाजपेयी, जीएम, आर एंड सी लैब, डीएसपी को मिला। नकद पुरस्कार संयुक्त विजेताओं के बीच विभाजित किया जाएगा।