Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर छत का पानी गिरने से रेलवे यात्रियों को हो रही है परेशानी

1 min read

आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर जंक्सन रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर छत का पानी गिरने से आने जाने वाले रेलवे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि तत्कालीन आसनसोल रेल मंडल के पूर्व डीआरएम सुमित सरकार के समय आनन फानन में सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट वाले बिल्डिंग पर लकड़ी नुमा प्लाई को लेकर सुंदरीकरण का कार्य किया गया था। जब से किया गया तब से ही यहां पर छत का पानी गिर रहा है। सीतारामपुर जंक्सन रेलवे स्टेशन मेन, कोड लाइन का मिलाप स्थल है। यहां पर मेन लाइन से आने वाले जसीडीह, झाझा स्टेशन के यात्री उतरकर कोड लाइन धनबाद, गया स्टेशन के जाने वाले यात्री की संख्या अधिक है। सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर कम ट्रेनों के स्टॉपेज होने के बाद भी यह यात्री संख्या अधिक है। रेलवे यात्रियों के स्टेशन में प्रवेश और निकलने के समय छत के ऊपर से मुख्य आने जाने वाले मार्ग पर पानी गिरना एक बड़ी परेशानी का सबक है। स्थानीय वरीय अभियंता कार्यालय के अधिकारी कॉन्टेक्टर के साथ बैठकर बिल बनाने में जुटे रहते है,रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के असुविधा से इनका दूर दूर तक कोई संपर्क नहीं है।

 

सीतारामपुर यार्ड मास्टर भी यात्री सुविधा को लेकर लचर है। रेलवे के विकास कार्य को रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाता तो आज सीतारामपुर जंक्सन रेलवे स्टेशन के मुख्य दरवाजे पर पानी नहीं गिरता। गौर करने की बात है लगातार पानी गिरने से वहां बुजुर्ग, दिव्यांग ,महिला यात्री पिछल कर गिर भी जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *