राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ के रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त संग्रह
आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित मां दुर्गा नर्सिंग होम में राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की तरफ से और बर्नपुर ब्लड डोनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से 28 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी खास तौर पर मौजूद थे। इनके अलावा महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, 44 नंबर वार्ड टीएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आनंद पारीख, विवेक खेतान, मोनू अग्रवाल(रोहित), मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निधि पसारी, रंजना अग्रवाल, स्नेहा खेमानी, प्रियंका सेठ, सारिका अग्रवाल, कन्हैया प्रसाद, राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दीवान, सचिव छयास, कोषाध्यक्ष रौनक जालान, सदस्य पंकज संतोरिय, श्रवण मखारिया, रोहन जालान, विशाल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, साकेत अग्रवाल अभिजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने इस रक्तदान शिविर के अयोजन के लिए राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ को तारीफ की। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से हमेशा कुछ न कुछ सामाजिक कार्य किए जाते हैं। कभी चित्रांकन प्रतियोगिता तो कभी इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जो की सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह संगठन आगे बढ़ रहा है। उनका पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में वह और बड़े पैमाने पर सामाजिक कार्यों को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं की कितने लोगों को फायदा पहुंचा जरूरी यह है कि सामाजिक कार्य करने की इच्छा इस संगठन के सदस्यों के मन में जगी है और वह इस दिशा में कम कर रहे हैं।