आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स भवन के सभागार में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम व ऋण मेला का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल मुर्गाशॉल स्थित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन के सभागार में शुक्रवार केंद्र सरकार के एमएसएमई(डीएफओ),दुर्गापुर जोनल कार्यालय यूको बैंक एवं आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा संयुक्त रूप से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम और ऋण मेला का आयोजन किया गया। लघु तथा मझौली उद्योगों को कैसे बढ़ावा दिया जाए इसे लेकर इनको जागरूक किया गया। इसके साथ ही यूको बैंक दुर्गापुर के सहयोग से यहां एक ऋण मेला का भी आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य एमएसएमई विभाग को बढ़ावा देना है जिससे कि आने वाले समय में इस विभाग में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो सके। इस कार्यक्रम का उदघाटन आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अभिजीत भौमिक ने किया ने किया। इस संदर्भ में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा के छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से छोटे उद्योगों को क्या सुविधाएं प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग के उच्च अधिकारी उनके बारे में जानकारी दिए। इसके साथ ही छोटे उद्योग पतियों के लिए जो धन राशि की समस्या खड़ी होती है। उसके लिए दुर्गापुर यूको बैंक के अधिकारी छोटे उद्योग पतियों को लोन प्राप्त करने में मदद किया। साथ ही साथ ऋण स्वीकृति पत्र भी दिया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद एमएसएमई विभाग को बढ़ावा देना है।
मौके पर प्रदीप कुमार दास, राजश्री माजी, लोकेश कुमार, अमित कुमार अदक, सुमन राज, सुजय विश्वास, आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के नरेश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, विनोद केडिया, आशीष भारद्वाज, मुकेश तोडी, दिनेश पोद्दार, अमर प्रसाद सहित सैंकड़ों व्यवसायी उपस्थित थे।