बर्नपुर में खुदीराम बोस की बलिदान दिवस श्रद्धा के साथ मनाई गई
बर्नपुर । बर्नपुर के स्टेशन रोड स्थित खुदीराम बोस की 115वीं बलिदान दिवस मनाई गई। इस दौरान उनके जीवनी पर भी चर्चा किया गया। इस दौरान एबीके मेटल वर्कर्स यूनियन, यूनाइटेड कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन, डीवाईएफआई, एआईडीडब्लूए, एबीपीटीए, एबीटीए, अनऑर्गेनाइसड, सोशल मीडिया और रेड वोलेंटियर्स के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण खुदीराम बोस के प्रतिमा पर करने के साथ ही उनके जीवन पर भी चर्चा किया। इस दौरान सीजीएम टॉउन विनोद कुमार, जीएम महेश बर्नवाल, डीजीएम राकेश रौशन, एजीएम सुप्रतिम राय, सीनियर मैनेजर अभिषेक कुमार, केके मीणा, गौरव भट्टाचार्या , प्रवीर धर, शिल्पी चक्रवर्ती, नवदीप माजी, प्रतीक गुप्ता, अंशुमन मुखर्जी, लीरा गुप्ता, शिव कुमार राम, सुदीप दास सहित आदि ने माल्यार्पण किया।