आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 53 लोगों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल किया वापस
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से शनिवार नगर निगम के प्रशासनिक आलोचना भवन में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के फिरे पावा योजना के अंतर्गत आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 53 लोगों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल वापस किया। इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी देवराज दास, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू सहित तमाम पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर 53 लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल वापस किए गए। इस मौके पर एसीपी देवराज दास ने कहा कि बीते 6 महीने में जिनके भी मोबाइल चोरी हुए हैं या खो गए थे। उनको आज वापस किया गया। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मोबाइल मिलते गए आसनसोल साउथ थाना की तरफ से उनको इकट्ठा किया गया। शनिवार एक कार्यक्रम के जरिए उनके असली मालिकों को उन्हें सौंप दिया गया। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।