आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 53 लोगों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल किया वापस
1 min read
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से शनिवार नगर निगम के प्रशासनिक आलोचना भवन में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के फिरे पावा योजना के अंतर्गत आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 53 लोगों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल वापस किया। इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी देवराज दास, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू सहित तमाम पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर 53 लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल वापस किए गए। इस मौके पर एसीपी देवराज दास ने कहा कि बीते 6 महीने में जिनके भी मोबाइल चोरी हुए हैं या खो गए थे।