अधीर रंजन चौधरी को संसद से निष्कासित करने का किया गया विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का फूंका गया पुतला
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के नगर निगम मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसका उद्देश्य हाल ही में लोकसभा में सांसद अधीर रंजन चौधरी के निष्कासन का विरोध करना था। आपको बता दें कि हाल ही में संसद में अविश्वास प्रस्ताव में बहस के दौरान कांग्रेस नेता और लोकस अधीर रंजन चौधरी को संसद से निष्कासित कर दिया गया था। इसी को लेकर शनिवार कांग्रेस साउथ ब्लॉक की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। उनका कहना था कि जिस तरह से उनके नेता को संसद से निष्कासित किया गया। वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है और दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से कितना डर गई है। उन्होंने कहा कि उनके नेता ने लोकसभा में ऐसा कुछ भी नहीं किया था जिससे कि उनको निष्कासित करना पड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पुतला भी फूंका। मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी, गुड्डू बर्मन, एम नारायण सिंह, राजू दत्ता, अरूप मुखर्जी, इजाज तनवीर सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।