बाराबनी पंचायत समिति में तृणमूल कांग्रेस ने किया बोर्ड गठन
बाराबनी । बाराबनी पंचायत समिति में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को बोर्ड गठन किया। इस दौरान बीडीओ सह प्रेसाइडिंग ऑफिसर सौमित्र प्रतिम प्रधान ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ पाठ कराया। जिसके बाद पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष असित सिंह तथा सह सभापति सुफल माझी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उत्साहित तृणमूल कर्मियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष असित सिंह तथा उपाध्यक्ष सुफल माझी के साथ स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं बाराबनी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष के 9 पदों पर आठ दिनों के पश्चात आम सहमति बनाकर कर्माध्यक्षों को निर्वाचित किया जायेगा। बाराबनी पंचायत समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष असित सिंह ने बताया कि ममता बनर्जी को जनता का भरपूर प्यार मिला है जिस कारण पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थियों को जीत मिली है। इस मौके पर विधायक बिधान उपाध्याय, विदाई पंचायत समिति की अध्यक्ष माला बाउरी, उपाध्यक्ष सुकुमार साधु सहित काफी संख्या में तृणमूल कर्मी मौजूद थे।