हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई रैली
बर्नपुर । हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीआईएसएफ आईएसपी बर्नपुर की ओर से उप कमांडेंट जयदीप चौधरी एवं एस सुरीन के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली स्कोब गेट से आरंभ होकर बर्नपुर रोड से चित्रा मोड़ पहुँची। जिसके बाद यह रैली चित्रा मोड़ से वापस स्कोब गेट पहुंच समाप्त हुई। रैली में शामिल सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर काफी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।