अपकार गार्डन यूथ क्लब ने भारत के 77वें स्वाधीनता दिवस का किया पालन
आसनसोल । आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा भी भारत के 77वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर यहां शहर के विशिष्ट व्यवसायी और समाजसेवी मिठू घाटी, रिंटू चक्रवर्ती, श्यामल सिन्हा, जय प्रामाणिक, प्रवीर सेन, माधव चक्रवर्ती, आशीष चटर्जी सहित इस क्लब के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। मौके पर मिठू घाटी द्वारा झंडा फहराया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूथ क्लब एक बहुत ही पुराना क्लब है। वर्षों से इस क्लब के सदस्य विभिन्न सामाजिक कार्य करते रहे हैं। जब भी 26 जनवरी या 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय त्योहार आते हैं। क्लब के सदस्य बढ़ चढ़कर इन त्योहारों को मनाते हैं।