84 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी की ओर से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
आसनसोल । पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में भी देश का स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। आसनसोल नगर निगम में वार्ड नंबर 84 के पार्षद और 6 नंबर बोरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार की मौजूदगी में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नगर निगम के वार्ड नंबर 84 के टीएमसी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 84 के टीएमसी अध्यक्ष देवदास दास और वार्ड महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष कविता लायेक उपस्थित थे। इसके अलावा इस वार्ड के कई तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी यहां मौजूद थे। यहां बोरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार ने झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत ने सदियों पुरानी गुलामी की जंजीर को तोड़ा और आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि अगर भारत की आजादी और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखना है तो हम सभी को एकजुट होना होगा। तभी भारत का निर्माण संभव हो सकेगा। देश के स्वतंत्रता सेनानियों का सपना भी तभी पुरा होगा।