सुधा हेल्थ केयर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाना गया और स्वास्थ्य कार्ड का किया गया उदघाटन
आसनसोल । बर्नपुर रोड स्थित पुलिस लाइन के पास सुधा हेल्थ केयर की ओर देश के 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाना गया। वहीं मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 50 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाया। गोल्ड कार्ड और प्लैटिनम कार्ड का लाभ उठाया। सभी सेवाओं पर 10 फीसदी की छूट (पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक) एवं दवाइयों पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। सुधा हेल्थकेयर में भारत के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों जैसे मणिपाल अस्पताल बैंगलोर, फोर्टिस अस्पताल कोलकाता, शाल्बी अस्पताल अहमदाबाद, जीनोम द फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ वीडियो परामर्श पर विशेष छूट दिया जायेगा। *प्लेटिनम कार्ड* पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेवाओं पर 20 फीसदी की छूट और दवाइयों पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. कल्याण बनर्जी, डॉ. आफताब हुसैन, डॉ. कौशिक सूर, सोमनाथ बिस्वाल, डॉ. राजश्री मुखर्जी उपस्थित थे।