विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस, शान से फहराया तिरंगा
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला बाईपास मोड़ स्थित शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्ण प्रसाद अपने आवासीय कार्यालय के पास अपनी पूरी टीम के साथ मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने सर्वप्रथम भारत माता सहित वीर शहीद विभूतिओ के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद उन्होंने तिरंगा फहराया। मौके पर राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से आजादी की खातिर देशवासियों ने बड़ी कीमत चुकाई है। हमें आजादी के पर्व को पूरे धूमधाम से मनाना चाहिए और साथ ही देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सबके लिए गौरवपूर्ण और पावन है। पूरे देश हम सभी आजादी के 75 में वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। आजादी के अमृत काल में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार स्वस्थ संपन्न वह विकसित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना है। शहीदों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलायी है। हम उन सभी को नमन करते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी के बीच लड्डू वितरण किया गया। मौके पर विजय प्रकाश, देव प्रसाद, शनि प्रसाद, राजीव कुशवाहा, मनोज प्रसाद सहित टीम के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।