श्यामा साहित्य पत्रिका के तिमाही मानसून मंगल अंक का विमोचन
आसनसोल । आसनसोल कोर्ट के जीआरओ देबाशीष चौधरी के तरफ से लिखी गई तथा संपादित की गई श्यामा साहित्य पत्रिका के तिमाही मानसून मंगल अंक का विमोचन बुधवार की संध्या 7 बजे आसनसोल बार एसोसिएशन के कक्ष में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी तथा आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास के हाथों उक्त पत्रिका का विमोचन किया गया। उन्होंने इसके आयोजकों को भी बधाइयां दी। मौके पर कई प्रख्यात लोगों के अलावा आसनसोल कोर्ट के हाजत इंचार्ज आमीन शेख तथा जीआरओ बिभाग के कई कर्मचारी भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि उक्त किताब के जरिये कई हस्तियों ने अपने विचार इसमें व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षिका पायल चौधरी द्वारा संपादित किया गया पुलिस विभाग के प्रख्यात लेखक, प्रख्यात डॉ. निखिल चंद्र दास ने निबंध लिखा है, वहीं आसनसोल कोर्ट के वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय ने यात्रा पर निबंध लिखा है, पूर्वी बर्दवान के प्रमुख शोधकर्ता दीनबंधु पांजा ने भी एक शोध लेख लिखा है, नजरूल के शोधकर्ता गाजी अख्तर हुसैन ने रवीन्द्र नजरूल के बारे में प्यारी बातें लिखी हैं। वहीं लॉ क्लर्क बुद्धदेव पाल, प्रमुख कवि अपर्णा देवघरिया, चंद्रशेखर सरकार, सौमेंद्र रॉय चौधरी, कृष्णेंदु घटक ने भी अपनी कविताएं लिखी हैं। वहीं अखिल भारतीय भाषा मंच के दिलीप पाल ने अखिल भारतीय महोत्सव के बारे में भी लिखा हैं। हालांकि इसमें कई प्रकार के चित्रकारी भी की गई है। बच्चों के लिए चित्रकारी का एक विभाग भी रखा गया है। आपको बता दें कि इस पत्रिका में समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया है। वहीं इस पत्रिका के अंदर एक व्यापक स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। इस पत्रिका में द्वितीय जेएम अमृता बनर्जी द्वारा कुछ बातें लिखी गई है, पूर्व सप्तम जेएम प्रांतिक रंजन बोस ने भी कविताएं लिखी है, जज मनाली सामंत ने चित्रकारी की है। इसके साथ ही डीआईजी निर्देशक सचिव सुखेंदु हीरा ने शोध निबंध वर्षा मंगल उत्सव लिखा है।