आसनसोल में डेंगू से एक युवक की मौत
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 42 नंबर वार्ड इलाके में अविनाश साव(21) की डेंगू से मौत हो गई। उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। अविनाश साव बीबी कॉलेज का छात्र था। इस बारे में स्थानीय पार्षद डॉ. अमिताभ बासु से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य जनक घटना है। उन्होंने कहा कि अविनाश बीते कुछ दिनों से बीमार था। लेकिन उसने अपनी बीमारी की बात अपने परिवार वालों से भी छुपाया, जिस वजह से उसकी बीमारी बढ़ती चली गई। जब उसकी बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ गई तब उसने अपने परिवार वालों को बताया। परिवार वालों ने आनन फालन में उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन जब वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया तो उसे आसनसोल के एक गैर सरकारी अस्पताल में लाया गया। अविनाश की स्थिति को देखते हुए वहां भर्ती नहीं लिया गया। उसके बाद दुर्गापुर ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह घटना हुई है। उसके आसपास बहुत से खटाल हैं। कई बार इन खटालाे को हटाने की कोशिश की गई है। लेकिन खटाल मालिक काफी आक्रामक हो जाते है। उनका कहना है कि अगर यह खटाल हटा लिए गए तो उनकी रोजी-रोटी बंद हो जाएगी। डॉ. बासु ने कहा कि इन खटालों की वजह से वहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है और डेंगू का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जब आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम हाल ही में अपने नियमित जांच के दौरान अविनाश के घर गई थी तो अविनाश के घर वालों ने इस बात को छुपाया कि उनके घर में कोई बीमार है। आज जब यह दुर्घटना हो गया है। तब तब अविनाश के घर का जायजा लिया गया तो देखा गया कि उसके घर में ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां तक की उसके घर की छत पर इतनी ज्यादा गंदगी है। कि वहां पर डेंगू के मच्छर के लारवा पाए गए। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आसनसोल नगर निगम के साथ सहयोग करें और अगर किसी के घर में कोई बीमार है तो उसके सटीक जानकारी आसनसोल नगर निगम को दे, बीमारी को न छुपाए और समय रहते इलाज कराए। खटालों को लेकर उन्होंने कहा कि उन खटाओं की वजह से ही यह गंदगी फैलती है। लेकिन जब भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो यह लोग इसका विरोध करते हैं जिसका खामियाजा आज इस युवक की मौत से भुगतना पड़ा।