आसनसोल जीआरपीएस हावड़ा ग्रुप डिस्ट्रिक के रक्तदान शिविर में किया 24 लोगों ने रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल जीआरपीएस हावड़ा डिस्ट्रिक्ट की तरफ से मंगलवार आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के वीआईपी लाउंज में रक्तदान शिविर का आयोजित की गई। मौके पर जीआरपी के जवानों तथा रेलवे के अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर से 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर आसनसोल जीआरपी के प्रभारी तपज्योति दास, आसनसोल जीआरपी के सेकंड ऑफिसर प्रमोश शाहा, सोमनाथ विश्वास, उत्पल रजक, शुभाशीष दत्त, रक्तदान संगठन से जुड़े बिलाल खान सहित जीआरपी के एसआई, एएसआई और कांस्टेबल उपस्थित थे।