बस्तिन बाजार में लगे ट्रांसफार्मर की हालत काफी बदहाल, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत बस्तिन बाजार इलाके में लगे ट्रांसफार्मर की हालत काफी बदहाल है। इलाके के दुकानदारों का कहना है कि उसे ट्रांसफार्मर में कई बार आग लग चुकी है और इस बात का अंदेशा है कि कभी भी कोई बड़ा अग्निकांड हो सकता है। इस बारे में वहां के स्थानीय दुकानदार मोहम्मद इकबाल ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर में कई बार आग लग चुकी है और इसको लेकर बिजली विभाग और निगम में कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। उनका कहना था कि इलाके के दुकानदार बेहद डरे हुए हैं कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस बारे में जब आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी दी गई है। वह जल्द से जल्द समस्या के समाधान की कोशिश करेंगे। वहीं बस्तिन बाजार में सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क को घेर कर अपनी दुकानें चलाने के मुद्दे पर मेयर ने कहा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे शहर में धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से सड़क पर जो दुकानें चल रही हैं। उनको हटाया जाएगा। लेकिन पहले जिन दुकानों को हटाया गया है। उन दुकानों को फिर से अन्यत्र लगाया जाएगा। उसके बाद ही दूसरे इलाके में दुकानों को तोड़ा जाएगा।