आसनसोल निगम के सामने आपस में टोटो चालकों में जमकर मारपीट
आसनसोल । शिल्पांचल में टोटो बढ़ती संख्या की वजह से रोड जाम जैसे समस्याएं। अब आम हो गया हैं। कहा जा रहा है कि आसनसोल में अवैध टोटो की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि यातायात पर अब इसका प्रतिकूल असर भी पढ़ने लगा है। आए दिन हम देखते हैं कि विभिन्न रूटों पर ऑटो चालकों के साथ इनकी बहस यहां तक की मारपीट भी होती है। कई बार बस रूटों पर भी सवारी उठाने को लेकर बस कर्मियों के साथ भी इनकी बहस और मारपीट हो चुकी है। ऐसा ही कुछ आसनसोल नगर निगम के गेट के सामने भी होता है। शनिवार की रात निगम गेट के सामने टोटो चालकों ने सवारी चढ़ाने को लेकर आपस में भीड़ गए। आपस में जमकर मारपीट किया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। मामला को शांत कराया। सनद रहे कि आसनसोल नगर निगम से स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर कई टोटो खड़े रहते हैं। यह टोटो कभी स्टेशन तो कभी रेलपार के विभिन्न इलाकों में जाते हैं और आसनसोल नगर निगम के सामने से यात्री उठाते है। अक्सर यात्री उठाने को लेकर इन चालकों के बीच बहस बढ़ जाती है। कभी-कभी यह बहस मारपीट में तब्दील हो जाती है। दरअसल टोटो की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि यात्रियों को बैठाने को लेकर अक्सर चालकों में तीव्र प्रतिबंधित देखी जाती है। इसी का परिणाम यह होता है कि इन चालकों के बीच मारपीट हो जाती है। उसे आम आदमी को भारी दिक्कत की सामना करनी पड़ती है। यह बड़े आश्चर्य की बात है कि आसनसोल नगर निगम के बड़े अधिकारी और पदाधिकारी रोज इन चीजों को देखते है। लेकिन फिर भी इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। आसनसोल नगर निगम मोड़, आसनसोल दक्षिण थाना से कुछ ही दूरी पर है। इसके बावजूद यहां पर जिस तरह से बड़ी संख्या में टोटो चालक रोड जाम करके खड़े रहते हैं और यात्रियों को उठाने के लिए आपस में बहस यहां तक की मारपीट तक करते हैं।
Video Player
उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। टोटो चालकों की इन हरकतों की वजह से आम इंसान को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का बस इतना ही कहना है कि यह मार्ग भेद महत्वपूर्ण मार्ग है। यह स्टेशन जाने का रास्ता है। अक्सर इन परेशानियों की वजह से लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाने में देर हो जाती है। इनका कहना है कि रोज-रोज की इन परेशानियों को दूर किया जाए और टोटो चालकों पर नियंत्रण लगाया जाए।
00:00
00:00