रांगापाड़ा आदिवासी एफपी स्कूल में छात्रों के बीच बांटा गया स्कूल पोशाक
बर्नपुर । बर्नपुर के रांगापाड़ा आदिवासी एफपी स्कूल में शनिवार छात्रों के बीच स्कूल पोशाक बांटा गया। इसी क्रम में छात्रों के द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रोजेक्ट की भी प्रदर्शनी की गई। मौके पर वार्ड नंबर 98 की पार्षद कहकशा रियाज (खुशी) के हाथों स्कूल पोशाक बांटा गया। इस मौके पर स्कूल के कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाए थे, जिनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस दौरान प्रोजेक्ट में चंद्रयान 3, तिरंगा सहित आदि प्रोजेक्ट थे। छात्रों के इन प्रयास की काफी सराहना की गई। वहीं पार्षद स्कूल में चल रही मिड डे मील का भी जायजा लिया।
मौके पर पार्षद कहकशा रियाज ने कहा कि सरकार स्कूलों के प्रति काफी जागरूक है, स्कूल के बच्चों को पढ़ने के दौरान क्या क्या जरूरत है, उसका पूरा ख्याल रखते हुए। उनके जरूरत को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल पोशाक, बैग, जूता, साइकिल, कॉपी, किताब, सहित कन्याश्री आदि की सुविधा दे रही हैं। स्कूल में शिक्षा वेयवस्था के सुधार के लिए कई कदम भी उठाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही है।