बर्नपुर में अवैध पटाखा गोदाम में छापा, ला लखों के पटाखे जब्त, रात से ही चल रहा था अभियान
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत के रामबांध से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया। गुप्त सूत्रों के अनुसार हीरापुर थाना की पुलिस ने इलाके में छापामारी की। मौके से भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार उस इलाके में अवैध रूप से पटाखा जमा किया गया था। सवाल यह है कि इतना पटाखा कहां से आया और उस इलाके में पटाखा क्यों जमा किया गया था? अगर कुछ हो गया तो फिर कौन जिम्मेदार होगा? घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के असेवा पुलिस ने इस घटना में अभी तक किसी को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन पुलिस घटना में शामिल लोगों का पता लगाने में जुट गयी है। कल रात से ही अभियान चल रहा था जो सुबह समाप्त हुआ।