आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा : 2023 का धूमधाम से शुभारंभ
आसनसोल । मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह के मार्गदर्शन में राजभाषा पखवाड़ा : 2023 का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों का स्वगत करते हुए कहा कि राजभाषा का यह महती समारोह हिंदी को सरकारी तंत्र में जोड़ने में सफल भूमिका निभाता है। अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष भारद्वाज ने दीप-प्रज्ज्वलन करके इस समारोह का विधिवत् उदघाटन किया। इस अवसर खड़ी बोली हिंदी के परम साधक भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र की स्मृति में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पावर प्वाईंट को राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा सुरचित मुकरियों का भावानुरूप पाठ प्रस्तुत किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष भारद्वाज ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मात्र 35 वर्ष की अल्पायु में भारतेंदु हरिश्चंद्र ने जितना कुछ किया, वह अतुलनीय है। आपलोग अधिकांशत: हिंदी भाषी ही हैं। आप लोग से अपेक्षा है कि अपने-अपने सरकारी काम में हिंदी को अधिक-से-अधिक जगह दें। राजभाषा विषयक निर्धारित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक स्वयं तो भाग लें, ही साथ ही साथियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से अनुरोध किया कि राजभाषा –पखवाड़ा-2023 के निर्धारित कार्यक्रमों में आपकी और आपके साथियों की सहभागिता रहनी चाहिए। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त के धन्यवाद ज्ञापन के साथ राजभाषा पखवाड़ा-2023 का उद्घाटन-सत्र संपन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के दिलीप कुमार पासवान, पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, संजय राउत, अनिल कुमार वर्मा, विजय राजभर आदि का सक्रिय योगदान रहा।