नौ दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर हुई
आसनसोल । एक सितंबर से 9 सितंबर तक आसनसोल के जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महावीर स्थान मंदिर परिसर में श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। कथा व्यास श्री श्री राम मोहन जी महाराज इस 9 दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन में कथा पाठ करेंगे । यह पाठ रोजाना शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक होगा। शुक्रवार श्री रामकथा का शुभारंभ हुई। महावीर स्थान मंदिर में हनुमान जी को सामूहिक यजमानों द्वारा राम चरित्र मानस अर्पित की गई। वहीं तुलसी पौधा का पूजन किया गया। पूजा करने के बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बनारस से आए कथा वाचक श्रीश्री राममोहन जी महाराज कार पर सवार होकर शोभा बढ़ाए। वहीं मुख्य यजमान के रूप में विकास केडिया(सपुत्र विनोद केडिया) सहित अन्य यजमान कलश लेकर शामिल थे। वहीं दो बड़े झंडा एवं 50 छोटे झंडा के साथ 251 महिलाएं सर पर गमला में तुलसी पौधा लेकर शामिल हुई थी। शोभायात्रा महावीर स्थान मंदिर से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए आसनसोल नगर निगम मोड़ से होते हुए हाटन रोड मोड़ होकर वापस मंदिर में समाप्त हुआ। मौके पर अरुण शर्मा, विनोद केडिया, महेश शर्मा, सज्जन भूत, प्रेमचंद केशरी, मुन्ना शर्मा, मुकेश शर्मा, विमल जालान, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, राजू शर्मा, संजय शर्मा, मुंशीलाल शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, शशि दुबे, अक्षय शर्मा, अजीत शर्मा, राजकुमार केरवाल, निरंजन पंडित, जगदीश पंडित, श्याम पंडित, विद्यार्थी पंडित, बजरंग शर्मा, रौनक जालान, दीपक गुप्ता, आशीष भगत सहित सैकड़ों गण्यमान्य श्रद्धालु शामिल थे। कथा स्थल पर कलश और तुलसी पौधा स्थापित किया गया। वहीं हाटन रोड मोड़ के पास राष्टीय मारवाड़ी सेवा संघ के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के बीच फ्रूटी, ठंडा शीतल बंद बोतल की सेवा दी। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद के रूप में भोग कराया गया। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि महावीर स्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 9 दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। जहां कथा व्यास श्री श्री राम मोहन जी महाराज कथा पाठ करेंगे। । इसके उपरांत उसी दिन शाम 5 बजे से श्री राम कथा पाठ का शुभारंभ होगा और मंगलाचरण का आयोजन किया जाएगा। 2 सितंबर को सती चरित्र, 3 सितंबर को शिव विवाह, 4 सितंबर को राम जन्म कथा, 5 सितंबर को बाल लीला तथा राम विवाह, 6 सितंबर को वनवास पर्व, 7 सितंबर को भरत चरित्र, 8 सितंबर को सुंदरकांड तथा 9 सितंबर को शबरी मिलान तथा राम राज्य अभिषेक की कथा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने सभी आसनसोल वासियों से अनुरोध किया कि वह इस मंगल आयोजन का हिस्सा बने और इन नौ दिनों में श्री राम कथा पाठ का आनंद उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन नौ दिनों में कथा पाठ के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपने दिवंगत माता-पिता का चित्र कथा पाठ के दौरान कथा स्थल पर रखना चाहते हैं तो वह समिति से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी से इस कथा पाठ में सम्मिलित होने का आग्रह किया और कहा कि यह सार्वजनिक कथा पाठ है। जिसमें सभी का स्वागत है। आसनसोल की मंगल कामना, सुख शांति व समृद्धि के लिए राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है।