झारखंड की बेटियों ने नेशनल गेम में गोल्ड जीतकर किया कुमारडूबी इलाके का नाम रोशन – अरूप चटर्जी
कुमारडूबी । झारखंड लगातार अपनी प्रतिभा से देश के साथ-साथ अपना भी नाम रोशन करते आया है। चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। इस बार बेटियों ने नाम रोशन किया है। झारखंड की कुमार डूबी क्षेत्र की रहने वाली चार बेटियों ने नेशनल गेम में मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रांची स्थित 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चले इस नेशनल गेम प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ चार बेटियों ने कुमार डूबी का नाम रोशन किया है। रविवार के दिन कुमारडूबी स्टेशन पर इनका भव्य स्वागत किया गया। इलाके के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने इन्हें सम्मानित किया। इस क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमियों ने इनका स्वागत किया। अनिल कुमार पासवान की पुत्री पुष्पांजलि पासवान, आशीष कुमार मिश्रा की बेटी अनाम्या मिश्रा, राजदीप कौर मनदीप कौर दोनों कुमारधुबी निवासी जगमोहन सिंह की बेटी हैं। उन्होंने 23 अगस्त से 27 अगस्त को रांची खेलगांव में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग में खेला और स्वर्ण पदक जीता। पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हमलोगों को गर्व है कि हमारे क्षेत्र की बेटियों ने कितना बड़ा मुकाम हासिल किया है। वे लोग उनके साथ है। इनको और भी कहीं खेल कूद के लिए जो भी सहयोग होगा। वे लोग जरूर करेंगे। इसी तरह झारखंड का देश में नाम रोशन करती रहे। यही हम लोग चाहते हैं।