अंडाल साउथ बाजार में हुआ कवि सम्मेलन
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत अंडाल साउथ बाजार स्थित कम्युनिटी हॉल में कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए कवियों ने मंच पर अपना कविता प्रस्तुत कर मंच की शोभा बढ़ाया एवं भाईचारा का संदेश देते हुए कहा कि आपसी भाईचारा एवं प्रेम बनाए रखना ही मनुष्य का कर्तव्य एवं धर्म होना चाहिए। भारत देश अखंडता और एकता का देश है। पूरे विश्व में भारत जैसा देश ढूंढने से भी नहीं मिलेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मो. अंसारी हुसैन, मो. इरशाद आलम, मो. मुनीर शामी, मो. अशरफ हुसैन, फैजान अहमद, एहतेशाम अहमद, मो. जावेद खान, अफजल रहबर, खुर्शीद आलम, मो. वसीम खान, मस्कुर आलमौ, डीएन गोस्वामी, सनत नंदन, विजय ठाकुर एवं फातिमा उपस्थित थी।