इंडिया पावर ने मनाया “मेधा” के 5वें संस्करण का जश्न, मेधावियो को किया सम्मानित
हम युवाओ के सपनों और आकांक्षाओं का पोषण भी कर रहे हैं – दासगुप्ता
आसनसोल । पावर यूटिलिटी क्षेत्र में अग्रणी इंडिया पावर, की ओर से सीएसआर पहल, “मेधा” के 5वें संस्करण का आयोजन मंगलवार को किया गया। बताया जाता है कि 2019 में लॉन्च की गई, मेधा ने लगातार बालिका शिक्षा का समर्थन किया है, जो आर्थिक रूप से अक्षम योग्य युवा प्रतिभाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य को बढ़ावा देने के लिए इंडिया पावर की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इंडिया पावर की समर्पित सीएसआर टीम के नेतृत्व में पांच मेधावी छात्राओं बसंती बिजय हाई स्कूल (एचएस) से अंकिता नंदी, अंडाल गर्ल्स हाई स्कूल से अंकिता राय, बर्नपुर सुभाष पल्ली विद्यानिकेतन गर्ल्स हाई स्कूल से वृष्टि माजी, बेगुनिया हाई से चैताली कुंभकार स्कूल और धादका एनसी लाहिड़ी विद्यामंदिर से श्रावणी बाग को चयनित किया। इसके तहत इन छात्राओं को दो साल के लिए तीन हजार रुपये महीने की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। वही इन युवा लड़कियों की आकांक्षाओं को पोषित करने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगी। जिससे वे आत्मविश्वास से अपने पैरों पर खड़े हो पाए। मेधा का 5वां संस्करण श्रीहरि ग्लोबल हाई स्कूल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देबाशीष बंद्योपाध्याय, रामकृष्ण मिशन प्राइवेट आईटीआई, आसनसोल के सचिव महाराज सोमात्मानंद और सोमेश दासगुप्ता, इंडिया पावर के पूर्णकालिक निदेशक सहित विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया। इस कार्यक्रम में इंडिया पावर के कई अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिन्होंने इस प्रभावशाली सीएसआर पहल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर उपस्थित इंडिया पावर के पूर्णकालिक निदेशक सोमेश दासगुप्ता ने कहा कि हमारी मेधा पहल आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में आर्थिक रूप से अक्षम लेकिन असाधारण रूप से प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए आशा की किरण बनी हुई है। हमारा मानना है कि शिक्षा ही कुंजी है एक उज्जवल भविष्य का द्वार खोलते हुए और मेधा के माध्यम से हम न केवल छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बल्कि इन उल्लेखनीय युवा व्यक्तियों के सपनों और आकांक्षाओं का पोषण भी कर रहे हैं।