यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक बिपिन सोरेंग तबादला, किया गया सम्मानित
आसनसोल । यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक बिपिन सोरेंग बीते 2 वर्षों से यूनियन बैंक आसनसोल के मुख्य प्रबंधक के पद पर रहे। बिपिन सोरेंग का तबादला विजयवाडा हो गया। उनको एसबीएफसीआई और कनकधारा की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा की श्री सोरेंग के कार्यकाल में कई नये उद्यमियों को ऋण दिया गया और एमएसएमई के क्षेत्र को काफ़ी बढ़ावा मिला। श्री सोरेंग ने कहा कि यूनियन बैंक हमेशा ही नये उद्यमियों को बढ़ावा देने की नीति रखती है। उन्होंने आशा व्यक्त की आने वाले समय में भी दोनों संस्थाएं बैंक का व्यापार बढ़ाने में सहयोग करेगी। इस अवसर पर एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, होटल ओनर्स एसोसिएशन के अनिल जालान, कनकधारा की अध्यक्ष अंजना कौर , मधु डुमरेवाल और भावना पटेल उपस्थिति थी।